बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहाना में कुछ दबंगों ने मां और बेटे के साथ गाली-गलौज कर मार पिटाई की जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए शमशाद, नाजिम समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आपको बता दें कि पीड़ित इरफान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मां सलमा घर के पास घेर में गोबर डालकर लौट रही थी। तभी गांव के ही शमशाद, नाजिम, सलमान उर्फ सल्लू और सावरा उन्हें देखकर रुके और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इस दौरान इरफान और उसका ममेरा भाई मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया। गुस्साए बदमाशों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में इरफान और उसकी मां घायल हो गए। मारपीट के दौरान दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए शमशाद, नाजिम, सलमान उर्फ सल्लू, सावरा समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।