बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बुधवार को जनपद बुलंदशहर के गुलावठी से 110 लोग रवाना हुए। गंगा मैया की जय के उदघोष के साथ श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करते हैं वह पुण्य लाभ कमाते हैं। ऐसे में गुलावठी से 110 लोग रवाना हुए जो कि प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस अवसर पर रविकान्त गुप्ता, अजय अग्रवाल, संदीप तायल, निमिश अग्रवाल, अंकुर गर्ग, संजीव सिहंल, पवन गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।