बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर के गांव सिरोरा निवासी शहनवाज ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। व्यक्ति शहनवाज शनिवार को अनूपशहर तहसील पहुंचा और सीडीओ से ब्रेन ट्यूमर के तीसरे ऑपरेशन के लिए सरकारी मदद की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि शहनवाज ने अधिकारियों से कहा कि वह पहले गांव सिरोरा में परचून की दुकान चलाता था। बीमारी के कारण दुकानदारी चौपट हो गई। अब उसके पास दुकान में सामान रखने के भी पैसे नहीं है। उसके दो ऑपरेशन हो चुके हैं जिनमें दस लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। यदि समय पर इलाज नहीं हुआ तो जान को खतरा हो सकता है। शहनवाज के सिर में गांठ है और वह ऑपरेशन से निकल सकती है। सीडीओ निशा ग्रेवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए है और मामले में जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
ब्रेन ट्यूमर पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से लगाई आर्थिक मदद की गुहार
RELATED ARTICLES




