बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र में गांव कसेर कला के रहने वाले ग्रामीण एक मामले में शिकायत करने थाने पहुंचे थे। तभी अचानक मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में करीब नौ लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है। आपको बता दें कि थाना डिबाई क्षेत्र के गांव कसेर कला निवासी अफजाल ने बताया कि वह कुछ ग्रामीणों के साथ सोमवार की दोपहर एक मामले में शिकायत करने कोतवाली पहुंचे थे। तभी आए हुए फरियादियों पर अचानक से मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों समेत सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। मधुमक्खियां के हमले से करीब नौ लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 18 वर्षीय अवि, 22 वर्षीय जब्बर, 19 वर्षीय मोहम्मद सैफी, 25 वर्षीय नवाब, 27 वर्षीय सागर को छुट्टी दे दी है। वहीं चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल हुए चार मरीज 23 वर्षीय से फैजान, 23 वर्षीय कफत, 60 वर्ष से जाहिद और 20 वर्षीय अफजाल को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।