Thursday, March 20, 2025
Google search engine
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरबच्चों की तबियत खराब होने पर शिवा टूरिस्ट ढाबे से लिए नमूने

बच्चों की तबियत खराब होने पर शिवा टूरिस्ट ढाबे से लिए नमूने


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के अनवरपर में स्थित शिवा टूरिस्ट ढाबा पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए तीन नमूने संग्रहित किए। बताया जा रहा है कि ढाबे पर 63 छात्रों तथा अध्यापकों व स्कूल के स्टाफ ने खाना खाया था जिसके बाद कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि कुछ बच्चे पहले से भी बीमार थे। तबीयत बिगड़ने पर बच्चों को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया। मेडिकल स्टाफ द्वारा फूड पॉइजनिंग का लक्षण नहीं बताया गया। हालांकि विभाग ने तीन नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला भेज दिए हैं।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ के सहायक आयुक्त खाद्य दो ने बताया कि बुलंदशहर की खाद्य विभाग की टीम से दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि शिवा टूरिस्ट ढाबा अनवरपुर पर सोमवार को प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, मिक्स वेज, दाल फ्राई का एक-एक नमुना संग्रह किया गया है जिन्हें प्रयोगशाला भेज दिया गया है।बताया जा रहा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय बुलंदशहर के उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने बताया कि ढाबे पर 63 छात्रों तथा स्टाफ ने खाना खाया था। खाने में दाल-फ्राई, मिक्स-वेज, चावल और रोटी थे। कुछ बच्चे पहले से बीमार थे और कुछ बच्चों की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि मेडिकल स्टाफ ने फूड पॉइजनिंग के लक्षण नहीं बताएं। ढ़ाबा संचालक का कहना है कि बच्चों ने छोटी थाली, मिक्स वेज, दाल फ्राई, रोटी चावल खाई थी जिसका बिल भी संचालक ने दिखाया। हालांकि उसने यह भी कहा कि ढाबे पर आने वाले अन्य ग्राहकों ने भी खाना खाया जिनमें से किसी ने कोई शिकायत नहीं की।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments