बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन मां चामुंडा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो करोड़ की स्वीकृति दी है। इसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा। आपको बता दें कि बुलंदशहर के अनूपशहर में स्थित छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन मां चामुंडा देवी मंदिर है। जिसका जीर्णोद्धार के लिए दो करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। मंदिर का शिलान्यास सोमवार को विधायक संजय शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल ने किया। पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि यह परियोजना ने केवल धार्मिक महत्व की है बल्कि इससे क्षेत्र के सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर पालिका के ईओ गार्गी त्यागी, सभासद दिलीप भारद्वाज, देवेंद्र कुमार लोधी और जेई कुलदीप तोमर समेत आदि मौजूद रहे।