बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव पाली आनंद गढ़ी में एक युवक ने किसी अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि थाना नरसेना क्षेत्र के गांव पाली आनंद गढ़ी में एक युवक ने घर के पास स्थित अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया। जब मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने युवक को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मंगलवार को करीब सुबह आठ बजे युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।