बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र में एक परचून की दुकान में घुसकर दबंगों द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर एक दुकान में घुसते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने जमकर मारपीट की। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि मामला सोमवार का बताया जा रहा है। थाना ककोड़ क्षेत्र में एक परचून की दुकान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुकानदार ने युवक को समान उधार देने से मना कर दिया जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर दुकान पर पहुंच गया। इस दौरान आरोपियों ने दुकानदार, उसकी पत्नी और बेटे को बेरहमी से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सिकंदराबाद में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।