बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव रसूलपुर रिठौरी में ढाई वर्षीय लड्डू उर्फ ऋषि गुरुवार को घर के बाहर खेल रहा था तभी फोन पर बात कर रहे ट्रैक्टर चालक ने मासूम बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद राहगीर व परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, थाना चोला क्षेत्र के गांव रसूलपुर रिठौरी के रहने वाले कर्मवीर सिंह दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। फरवरी माह में छोटे भाई की शादी में वह अपनी पत्नी व ढाई वर्षीय पुत्र लड्डू उर्फ ऋषि के साथ गांव आए थे। शादी के बाद पत्नी और उनके पुत्र गांव में ही रह रहे थे। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे उनका ढाई वर्षीय पुत्र लड्डू घर के बाहर खेल रहा था तभी गांव निवासी नरेंद्र सिंह वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर निकल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नरेंद्र फोन पर बात कर रहा था तभी उसने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को रौंद दिया। आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गया। शोर शराबा होने पर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को लहूलुहान हालत में बुलंदशहर के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत के बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीण शव को गांव लेकर पहुँचे और आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए हंगामा किया। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपी को तत्काल पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को ट्रैक्टर चालक ने कुचला
RELATED ARTICLES