बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव इस्माईला में खेतों के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी खेतों में जा गिरी। इस दौरान करीब गेहूं की 15 बीघा फसल जलकर राख हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने बिजलीघर पर हंगामा किया। एसएसओ से जबरन बिजलीघर पर ताला लगवा दिया। आपको बता दें कि गांव इस्माईल के रहने वाले किसानों ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से जर्जर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। गुरुवार को बिजली के तार आपस में चिपक गए जिससे निकली चिंगारी गेहूं की फसल में जा गिरी। आग लगने से चार किसानों की 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने खेत जोतकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग को आग लगने की सूचना दी, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा जिसके बाद गुस्साएं किसान ग्रामीण मैथना बिजलीघर पर पहुंचे। एसएसओ से उनकी नोकझोंक के बाद बिजलीघर पर ताला लग गया। जेई रिशु शर्मा मौके पर पहुंचे और पावर कॉरपोरेशन के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तारों से निकली चिंगारी से 15 बीघा गेहूं की फसल जली
RELATED ARTICLES