बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय कक्ष एवं रिकॉर्ड रूम का तालाकर कुछ अज्ञात लोगों ने चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन चोर कैश को ले जाने में कामयाब नहीं हो सके। विभागीय कर्मचारी विशाल कुमार तायल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि विभागीय कर्मचारी विशाल कुमार तायल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह जब रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो रजिस्टर कक्ष एवं रिकॉर्ड रूम का ताला टूटा पड़ा था दरवाजा के कुंदे तोड़कर रिकॉर्ड रूम में रखी कैश चेस्ट को चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर कैश ले जाने में असफल रहे। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगला। सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।