बीएड परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरु
बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध मेरठ मंडल के बीएड कॉलेज में प्रथम एवं अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म आज से खुल गए हैं। छात्र 18 मार्च तक ccsuniversityweb.in पर B.Ed और स्पेशल बीएड के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र 18 मार्च तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने फार्म को भर सकते हैं।