बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने बुधवार की रात एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ हैं। आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिकंदराबाद पर मुअसं- 198/25 धारा 3/25 आयुध अधि. पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आरिफ उर्फ तोतला पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला चौधरीवाडा कस्बा व थाना सिकंदराबाद के रुप में हुई हैं।