बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराबाद कस्बे में होली मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में बार-बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि लोगों पर अब होली का रंग चढ़ने लगा है ऐसे में होली मिलन समारोह का आयोजन होता है। मेलों में जमकर रंग-अबीर खेला जाता है, लेकिन जिला बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे में होली समारोह में बार-बालाओं द्वारा अश्लील डांस देखने को मिला। इन डांसरों के ठुमको को देख लोगों ने जमकर नोट भी उड़ाए। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। जहाँ एक तरफ पुलिस गश्त करके शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करती है तो वहीं इस अश्लील डांस ने प्रशासन के आदेश और निर्देशों को धो डाला। इन डंसरों का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जो जमकर वायरल हो रही है। सीओ सिकंदराबाद ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुई। वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने नौ अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।