बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला देवीपुरा प्रथम के रहने वाले युवक ने उधारी के रुपए मांगे तो आरोपी ने उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट की जिसके बाद वह थाने पहुंचा और मामले में आरोपी लाला समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि मामला 16 मार्च का है जब पीड़ित ने आरोपी से अपने उधारी रकम मांगी तो वह आग बबूला हो गया। इसके बाद वह अपने पिता होशियार सिंह व अन्य साथियों के साथ मिलकर आरोपी के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान उसने पीड़ित की मां को भी पीटा। पुलिस ने आरोपी लाला, राजू, मुन्ना, होशियार और भोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उधारी की रकम मांगने पर हुई मारपीट, आरोपी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा
RELATED ARTICLES