बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर की डीएम रोड पर स्थित ओवर ब्रिज के हालात इन दिनों बेहद खराब है यहां ओवर ब्रिज पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। कई बार तो हादसे का खतरा भी मंडराता रहता है। वहीं इन गड्ढों की वजह से वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। बाइक सवार तो गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं जिन्होंने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर खींचा है।
आपको बता दें कि रेलवे लाइन के ऊपर बने ओवर ब्रिज के हालाt इन दिनों बेहद खराब है। यहां गहरे गड्ढे होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह से सड़क उखड़ी हुई है जिसकी वजह से दो पहिया वाहन सवार तो गिरकर चोटिल ही हो जाते हैं। उन्होंने संबंधित विभाग से मामले में सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।