बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर की आवास विकास कॉलोनी में स्थित चंपा देवी अस्पताल में भ्रूण लिंक परीक्षण के मामले में डॉ. निधि शर्मा, दलाल कपिल और राजवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। ताज्जुब की बात तो यह है कि अवैध रूप से चल रहे इस गौरखधंधे की स्वास्थ्य विभाग को कानोकान खबर नहीं लगी। सीएमओ के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर यह गोरखधंधा चल रहा था लेकिन स्वास्थ्य विभाग को कानों कान खबर ना लगना कई सवाल खड़े करता है। कब से यहां अवैध रूप से लिंग परीक्षण किया जा रहा था? इसकी भी जांच होनी चाहिए।