जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र में पुत्रवधू व उसके परिजनों द्वारा धमकी देने और भ्रूण हत्या करने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पुत्रवधू अंजलि चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आपको बता दें थाना चोला क्षेत्र के गांव धमेड़ा नारा के रहने वाले लच्छू सिंह व नत्थू सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पुत्र अंकित की शादी पांच माह पूर्व अंजलि पुत्री ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला शिवनगर थाना खुर्जा नगर के साथ हुई थी। पिछले वर्ष 19 अक्टूबर को अंकित ने अपनी पत्नी और उसके स्वजन से परेशान होकर आत्महत्या कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार उस समय पुत्रवधू अंजलि गर्भवती थी। दोनों पक्षों में किए गए लिखित समझौते में पुत्रवधू द्वारा बच्चों को जन्म देकर उन्हें सौंपने की बात तय हुई थी। परंतु अंजलि के परिजनों ने धोखाधड़ी कर खुर्जा के एक क्लीनिक में उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि आरोपी ने बच्चें की एवज में छह लाख रुपए की मांग की और आरोपितों ने पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आरोपित अंजलि उसकी माता गायत्री पत्नी ओमप्रकाश, थाना खुर्जा निवासी मोहल्ला शिवनगर का भाई अवधेश कुमार उर्फ बंटी व थाना ककोड़ गांव अख्त्यारपुर निवासी पुष्पेंद्र पुत्र जयपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।