बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बुगरासी क्षेत्र के गांव निवासी नाबालिक को जबरन अंगूठी पहनने और भद्दी टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव का ही रहने वाला एक युवक आए दिन उसको परेशान करता है। इस दौरान शनिवार को युवक ने नाबालिक को रास्ते में रोक लिया और जबरन अंगूठी पहनकर उसे उठा कर ले जाने लगा। किसी तरह नाबालिक ने खुद को आरोपी से बचाया और थाने पहुंची। पुलिस को मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।