बुलंदशहर जनपद की बिटिया ने एनडीए की परीक्षा की उत्तीर्ण, ऑल इंडिया में 157 वीं रैंक की हासिल
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जनपद की रहने वाली कैडेट मंशिका यादव ने एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 157वीं रैंक हासिल की है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया।
बुलंदशहर के गांव ईसेपुर की रहने वाली कैडेट मंशिका यादव ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है जिन्होंने ऑल इंडिया में 157वीं रैंक हासिल की है। जैसे ही उनकी सफलता की जानकारी अन्य लोगों को मिली तो बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।