बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाज़ोल की दवाई खिलाई जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी बुलंदशहर ने स्वास्थ्य विभाग व स्कूल के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को बैठक की और संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 10 फरवरी को एक से 19 साल तक के बच्चों और किशोरों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। 10 फरवरी को सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से 19 वर्ष के आयु के बच्चों और किशोरों को यह दवा खिलाई जाएगी। इस दिन जो बच्चे दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 14 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी।