बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा क्षेत्र के वलीपुरा नहर के पास एक ई-रिक्शा की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर ई-रिक्शा के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आपको बता दें कि नरौरा क्षेत्र की रहने वाली अनीता पत्नी स्व. बलजिंद ने बताया कि 18 दिसंबर 2024 को उसका 20 वर्षीय बेटा सुजल अपने मोहल्ले के रहने वाले आकाश और राजबाला के साथ बाइक से सिकंदराबाद जा रहा था। परिजनों के अनुसार, जब वे वलीपुरा नहर के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक ई-रिक्शा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।