बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई की धर्मपुर चौकी पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 20 पव्वा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह शराब अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार निवासी गांव उदयपुर कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे नगला रुंध को जाने वाली सड़क के पास से दबोचा। मौके पर ही पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान किया है।