बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के गांव गिनोरा शेख में एक कुत्ते के पिल्ले को चुराने व पालतू न होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने खालिद की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है।
आपको बता दें कि बुलंदशहर के गांव गिनोरा शेख में 20 जनवरी की रात आदिल पुत्र इकबाल उनके घर से पिल्ला उठा ले गया। 21 जनवरी की सुबह करीब छह बजे खालिद पिल्ला लेने आदिल के घर पहुंचे तो उसने कहा कि पिल्ला पालतू नहीं है। इस बात को लेकर अफजल पुत्र इकराम, इमरान पुत्र इकराम, कासिम पुत्र अफजल व जावेद पुत्र इकराम निवासी गिनोरा शेख उसके साले इसराइल व साहिल पुत्रगण इस्माइल के साथ गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते मामले ने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान चारों आरोपितों ने मिलकर दोनों को बुरी तरह पीटा जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अफजल, इमरान, कासिम व जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।