Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeFeaturedGULAWATHI NEWS || गुलावठी खबरमुरादाबाद: रौब दिखने वाला गुलावठी निवासी फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

मुरादाबाद: रौब दिखने वाला गुलावठी निवासी फर्जी अधिकारी गिरफ्तार


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): विजिलेंस का फर्जी पहचान पत्र बनवाकर व लग्जरी गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर रौब गांठने वाले जिला बुलंदशहर के थाना गुलावठी निवासी कुलदीप कुमार शर्मा को मुरादाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से एक लग्जरी गाड़ी बरामद हुई है। गिरफ्तार करने के बाद गुलावठी निवासी कुलदीप का रौब खत्म हुआ और वह अब जेल में करवट बदल रहा है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा आरोपी कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि वह वर्तमान में मेरठ के पल्लवपुरम में रहता है। उसे जानकारी मिली थी कि सुहेल अहमद का बिजनौर के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता करने के लिए बिजनौर गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने खुद को विजिलेंस अधिकारी बताकर बात की और दोनों पक्षों में समझौता करने के लिए आरोपी कुलदीप अपने साथी के साथ रामपुर रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले जूडो कोच सुहेल अहमद को सोनकपुर स्टेडियम से गाड़ी में बैठाकर बिजनौर जमीन के विवाद में समझौता करने के लिए ले गया था। साथ ही दस लाख रुपए की मांग की थी। वहां सुहेल अहमद और दूसरे पक्ष के बीच जब सहमति नहीं बनी तो सुहेल ने पुलिस को फोन कर दिया था इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। बुधवार शाम पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आरोपी की महिला साथी की तलाश में जुटी हुई है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments