बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी प्रेमी युगलों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रेमिका ने अपने परिजनों से जान का खतरा होने का आरोप लगाया है। प्रेमी जोड़ों ने वीडियो वायरल करते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। आपको बता दें कि थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक प्रेमी युगलों ने घर से भागकर विवाह कर लिया इसके बाद से ही युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ उसे बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत पुलिस से की। पुलिस और युवती के परिजन प्रेम विवाह करने वाले युगल को थाने बुला रहे हैं। इसके बाद दोनों ने अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी के फोटो और सर्टिफिकेट भी वायरल किए। उन्होंने कहा कि हम दोनों बालिक हैं। हमें अपनी मर्जी से विवाह करने का अधिकार है। युवती ने बताया कि उसके स्वजन लगातार धमकी दे रहे हैं। उन्होंने ऑनर किलिंग का खतरा जताया है। प्रेमी जोड़ों ने अपनी सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट की शरण में जाने का दावा किया है। खुर्जा के सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।