बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी की कार सोमवार की सुबह करीब दस बजे निगोही क्षेत्र में लिपुलेख-भिंड हाईवे पर हसौआ गांव के पास एक छुट्टा पशु से टकरा गई। इस दौरान कार में बैठे विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, गनर और पीआरओ बाल-बाल बच गए। आपको बता दें कि सोमवार की सुबह स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीलीभीत कस्बा के बरखेड़ा जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी निगोही क्षेत्र में लिपुलेख-भिंड हाईवे पर हसौआ गांव के पास पहुंची तो एक छुट्टा पशु से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान कार में स्वर विधायक समेत उनके गनर ऋषिपाल और पीआरओ चरण सिंह की जान बच गई। घटना के बाद विधायक देवेंद्र कुछ फासले पर स्थित तिलहर की विधायक सलोना कुशवाहा के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और मौजूदा लोगों को हादसे की जानकारी दी। क्षेत्रीय विधायक उस समय बरेली में होने के कारण उन्होंने अपने स्टाफ को निर्देश दिए। विधायक देवेंद्र सिंह वहां कुछ देर ठहरे। इसके बाद एक परिचित की दूसरी कार से बरखेड़ा रवाना हो गए।