बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा में पुलिस ने एक ओयो होटल पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को देख होटल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल के एक कमरे से विवाहित युवक को अविवाहित युवती के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। हालांकि पुलिस ने दोनों के आधार कार्ड चेक करने के बाद हिदायत देते हुए छोड़ दिया और ओयो होटल के संचालक को सराय कानून नियमों का उल्लंघन करने पर पूछताछ के लिए थाने ले आई। आपको बता दें कि खुर्जा कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित एक पैराडाइस होटल पर वेश्यावृत्ति के धंधे की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने ओयो होटल में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने बिना एंट्री किए एक कमरे में विवाहित युवक और एक अविवाहित युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले जिसके बाद पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाजा खड़खड़ाया तो दरवाजा काफी देर बाद खुला। इसके बाद पुलिस ने दोनों के आधार कार्ड चेक किया। दोनों के बालिक पाए जाने पर हिदायत देते हुए छोड़ दिया। ओयो होटल में आए ग्राहकों की एंट्री रजिस्टर में न मिलने पर पुलिस ने होटल संचालक को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।