बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने गुरुवार की रात को एक गुमशुदा बच्चें को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों के मिलने पर परिजनों में काफी खुशी का माहौल है। बता दें कि थाना सिकंदराबाद के पुलिस गुरुवार की रात चेकिंग कर रही थी। तभी एक बच्चे को रात में अकेले घूमते हुए देखा जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदा बच्चें को पकड़ लिया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बच्चें के स्वजनों की तलाश की और उसे उसके परिजनों को सकुशल सौंपा। बच्चें के मिलने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।