बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना पहासू की पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को एक ट्राली व घटना में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम अलीम पुत्र नवी शेर निवासी गांव ऐकरी थाना महुआखेड़ा जनपद अलीगढ़ है। आरोपी के विरुद्ध अलीगढ़ में तीन और बुलंदशहर में एक मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।