बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की थाना गुलावठी पुलिस ने जहर खुरानी गिरोह के दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 5.11 लाख रुपए बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि जनपद मेरठ के थाना परिक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव सौदत निवासी गुलजार पुत्र इकराम सोनपरी मिल कुमेर भरतपुर राजस्थान से आईसर कैंटर में खल लेकर बुलंदशहर के गुलावठी में विकास ट्रेडिंग कंपनी पर आया था। खल की बोरियां अनलोड होने के दौरान एक लड़का उसके पास चाय लेकर आया और बोल चाय पी लो लाल जी ने भेजी हैं। कैंटर चालक चाय पीने के बाद खल की गाड़ी उतारकर जैसे ही थोड़ी दूर चला तो अचानक बेहोश हो गया। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो उसने कैंटर छपरावत स्टेशन के पास सुनसान जगह पर खड़ा पाया और उसमें से लगभग 6.5 लाख रुपए गायब थे। इसके बाद कैंटर चालक गुलावठी थाने पहुंचा और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कैंटर चालक को बेहोश करके करीब साढ़े छह लाख रुपए गायब कर दिए थे इसके बाद पुलिस ने शातिर बदमाश शाहिद और नाजिम को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस को 5.11 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।