बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में रोड स्वीपर मशीन आठ सालों से धूल फांक रही है। नगर की सड़कों की धूल साफ करने के लिए खरीदी गई 25 लाख रुपए कीमत की रोड स्वीपर मशीन पर अब खुद ही धूल चढ़ी हुई है। आपको बता दें कि नगर पालिका ने वर्ष 2016 में क्षेत्र के सड़कों की साफ-सफाई के लिए 25 लाख रुपए खर्च कर रोड स्वीपर मशीन खरीदी थी। मशीन खरीदने के बाद से ही पालिका में आठ सालों से 25 लाख रुपए शो पीस बनकर खड़े हैं। इतने सालों से खड़ी यह मशीन खराब हो चुकी है। पिछले आठ सालों से पालिका ने मशीन को कार्य में लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। जबकि शासन ने निकायों को सफाई के लिए खरीदे गए सभी वाहनों उपकरणों के प्रयोग में लाने के निर्देश जारी किए थे। 25 लाख रुपए की कीमत से खरीदी गई रोड स्वीपर मशीन पर पिछले आठ सालों से संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान कहां था? सड़कों पर जमीं धूल से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। पिछले आठ सालों में पॉल्यूशन भी बड़ा था ऐसे में मशीन साफ-सफाई करने में एक हथियार के रूप में काम आ सकती थी।