बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): प्रदूषण विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे ईट-भट्टों पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने जिला बुलंदशहर के गांव कुराला में गुरुवार को चल रहे ईट-भट्टे को पानी डालकर बंद करवा दिया। आपको बता दें कि प्रदूषण विभाग के टीम ने गुरुवार को सदर तहसील क्षेत्र के गांव कुराला में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ मेसर्स अल-ताज ब्रिक फील्ड ईट-भट्टों पर पानी डालकर बंद करवाया गया। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसओ गीतेश चंद्रा ने बताया कि अनधिकृत रूप से संचालित हो रहे ईट-भट्टों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही समय सीमा से पहले संचालित मिले 14 ईट-भट्टों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
प्रदूषण विभाग ने मेसर्स अल-ताज ब्रिक फील्ड ईट-भट्टे पर पानी डालकर कराया बंद
RELATED ARTICLES