बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गांव चांदपुर रोड स्थित एक कैंटीन पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कैंटीन से एक्सपायर पानी के तीन नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव चांदपुर रोड स्थित ऋषभ कैंटीन है जिस पर एक्सपायर पानी बचा जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की तो टीम को मौके से बिसलरी पोप के 46, बिसलरी आरईवी के 190 और बिसलरी लिमोनेट की 282 बोतले एक्सपायर मिली है जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम ने कार्यवाही करते हुए बिसलरी पोप 160 एमएल, आरईवी 160 एमएल, बिसलरी लिमोनेट 160 एमएल का एक-एक नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक्सपायर पानी के तीन नमूने जांच को भेजे
RELATED ARTICLES