बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के एँचाना स्थित मैरिज होम में दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस ने तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि युवकों ने वेलकम गर्ल से मैरिज होम में रेप की कोशिश की जिसके बाद युवती ने किसी तरह झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपियों के चुगल से छूटकर किसी तरह थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।