बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना तहसील कार्यालय में मंगलवार को राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। राजस्व निरीक्षक की मौत की सूचना से तहसील कार्यालय व परिजनों में शौक की लहर दौड़ गई। आपको बता दें कि एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना अनूपशहर के गांव डूंगरा जोगी के रहने वाले 55 वर्षीय रविंद्र कुमार तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) के पद पर कार्यरत थे। वह रोजाना की तरह मंगलवार को भी तहसील कार्यालय में ड्यूटी के लिए आए। ड्यूटी के दौरान रविंद्र कुमार के अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने राजस्व निरीक्षक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।