बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार की रात एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और उन्होंने जमकर मारपीट आए कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि गुरुवार को क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद ने बताया कि बुधवार को मोहल्ला गद्दीवाड़ा में एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद घटनास्थल पर फायरिंग भी हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो महिला समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।