बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस दौरान प्रशासन द्वारा किए गए बंदोबस्त की प्रशंसा कर रहे हैं। जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ संगम नगरी पहुंचे जहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। इस अवसर पर संस्कार अग्रवाल, माणिक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
