बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की देर रात चेकिंग के दौरान एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को चार मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि गुरुवार की देर रात थाना कोतवाली देहात पुलिस मामन तिहारी के पास चैकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस को चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर रोड से मोबाइल फोन छीनने की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 114/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है। आरोपी द्वारा छीनताई में तीन अन्य मोबाइल फोनों को जनपद अलीगढ़ से छीनना स्वीकृत किया है। इसके संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़ा गया आरोपी अमन पुत्र शाकिर निवासी चौड़ी नाली मोहल्ला सैय्यदवाडा थाना कोतवाली नगर ऊपरकोट जनपद अलीगढ़ है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।