बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के अंतर्गत गांव श्यौरामपुर के जंगल में रविवार को हरेंद्र पुत्र देवेंद्र का शव मिला था। मामले में मृतक के भाई इंद्रजीत ने थाने में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए सोमवार को मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस को एक लोहे की रॉड बरामद हुई है। आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रविवार को गांव श्यौरामपुर के जंगल में हरेंद्र पुत्र देवेंद्र का शव मिला था। मृतक के भाई इंद्रजीत ने थाने में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी संदीप ने बताया कि उसके मृतक की पत्नी कीर्ति से संबंध थे और दोनों की फोन पर बातचीत भी होती थी। मृतक हरेंद्र शराब के नशे में अपनी पत्नी कीर्ति के साथ आए दिन मारपीट करता था जिसके बाद कीर्ति ने संदीप के पास फोन कर हरेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई जिसके बाद संदीप व सुधीर उर्फ कलुआ ने गेहूं के खेत में पहले से ही लोहे की रोड छिपाकर रख दी तथा शनिवार की शाम को हरेंद्र को शराब पिलाने के बहाने खेत में ले गए। इस दौरान आरोपियों ने हरेंद्र को अत्यधिक शराब पिला दी जिससे वह नशे में हो गया और लोहे की रॉड से वार कर हरेंद्र की हत्या कर मौके से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने हरेंद्र की हत्या का पर्दाफाश कर पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संदीप पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी गांव श्यौरामपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर, सुधीर उर्फ कलुआ पुत्र वीरपाल सिंह निवासी उपरोक्त व कीर्ति पत्नी स्वरूप हरेंद्र निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है।