बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के कस्बा धौलाना के चौहान मोहल्ले के 15 साल के सुमित की बुलंदशहर में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक छात्र औरंगाबाद थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल में रहकर कक्षा नौ की पढ़ाई कर रहा था। अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी जिससे बालक की मौत हो गई। मामला रविवार की देर शाम का है जब सुमित पुत्र सुरेश चौहान अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। परिजनों को सूचना मिली कि बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है जिसके बाद घायल अवस्था में पुलिस ने सुमित को बुलंदशहर के चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुमित का एक अन्य मित्र भी हादसे में घायल हो गया। बुलंदशहर पुलिस मामले की जांच कर रही है।