बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बुद्धे खां के रहने वाले सभासद गिरीश कुमार पर दो नामजद आरोपियों ने मंगलवार को गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। उनके द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की नियत से आरोपियों ने फायरिंग भी की जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि सभासद गिरीश कुमार प्रजापति उर्फ गगन प्रजापति ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि मोहल्ले के रहने वाले वैश्य और प्रजापति समाज के कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था जिसके चलते मंगलवार को वह और अन्य कुछ लोग मामले में समझौता करने गए थे। समझौता होने के बाद शाम को दो अन्य साथियों के साथ घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही दो नामजद आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और अभद्रता करने लगे। जब पीड़ित सभासद ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने दो फायर किए। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।