बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के सुभाष मार्ग से सवारी बनकर बैठे तीन युवक एक ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। आपको बता दें कि पुलिस को दी तहरीर में आबदानगर के रहने वाले जकी ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह घर से ई-रिक्शा लेकर सुभाष मार्ग गया था। सुभाष मार्ग से नवीन मंडी जाने के लिए तीन सवारी उसकी ई-रिक्शा में बैठी। आरोप है कि पीछे बैठे एक युवक ने दो अन्य सवारी आने की बात कहते हुए ई-रिक्शा को रुकवा लिया इसी बीच तीन युवक पीड़ित की ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।