बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने कुडवल बम्बे की पुलिया के पास शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आपको बता दें कि मामला शनिवार का है जब थाना कोतवाली देहात की पुलिस कुडवल बम्बे की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जिसके बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर कुडवल के पास बने खंडहर मकान से तीन मोटरसाइकिल व तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त मोनू खान पुत्र आशमौहम्मद निवासी रोजे जलालपुर सेक्टर-03 थाना बिसरख जनपद गौतमबुध नगर, दीपक कुमार पुत्र रामलाल सिंह निवासी गांव गंगागढ़ थाना पहासू जनपद बुलंदशहर तथा विवेक पुत्र बलदेव सिंह निवासी मकान नंबर सी-09 संस्कृति गार्डन थाना बिसरख जनपद बुलंदशहर है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-41/25 धारा 317(2), 317(5), 345(3) बीएनएस पंजीकृत है। तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया।