बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र निवासी एक युवक ने शनिवार की रात ट्रैक्टर-ट्राली को घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। इस दौरान अज्ञात चोर मौका पाकर रात करीब एक बजे ट्रैक्टर-ट्राली को चोरी कर ले गए जिसके बाद पीड़ित धीरज थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।