बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन के चलते 30 व 31 मार्च को ट्रेजरी खुली रहेगी। इसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही सभी बजट नियंत्रक अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि 20 मार्च तक हर हाल में अपने बिल ट्रेजरी में पेश कर दिए जाए, ताकि 31 मार्च से पहले सभी बिलों का भुगतान किया जा सके।
31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा हैं। ऐसे में सभी विभागों में कार्य बढ़ जाएगा। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से खर्च न की गई धनराशि को वापस किया जाएगा। ऐसे में शासन ने निर्देश दिए हैं कि 30 मार्च को रविवार व 31 मार्च को ईद के अवसर पर ट्रेजरी खुली रहेगी। शासन ने अधिकारियों क निर्देश दिए हैं कि कार्यालय खोलने के साथ ही लंबित कार्यों को शीर्घ पूरा कर लिया जाए।
30 व 31 मार्च को खुलेगी ट्रेजरी
RELATED ARTICLES