बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के एनएच-93 पर सोमवार की सुबह टेंपो और मेटाडोर की भिड़ंत हो गई। हादसे में अनूपशहर में गंगा स्नान के लिए जा रहे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें कि थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि जनपद अलीगढ़ के गांव चंदौका की रहने वाली 50 वर्षीय सियाराम गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे टेंपो में सवार होकर अनूपशहर में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। टेंपो में करीब चार ओर अन्य यात्री भी बैठे हुए थे जैसे ही टेंपो एनएच-93 पर छतारी दोराहे पर पहुंचा तो पीछे से आ रही मेटाडोर ने टक्कर मार दी। टेंपो में बैठे सियाराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनिता, सत्यवीर, तमन्ना और शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है। सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
टेंपो व मेटाडोर की भिड़ंत में जनपद अलीगढ़ निवासी वृद्ध की मौत
RELATED ARTICLES