बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। सोमवार को दो पालियों में जनपद बुलंदशहर के 110 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित होगी। सोमवार की सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक दसवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी जबकि शाम की पाली में अपराह्न 2:00 बजे से शाम 5:15 तक इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों में छात्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सोमवार को हाईस्कूल के संस्थागत 43,848 और इंटरमीडिएट संस्थागत 40,298 छात्र-छात्र शामिल है जबकि हाई स्कूल के व्यक्तिगत परीक्षा देने वाले 267 और इंटरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा देने वाले 2,373 छात्र-छात्रा शामिल है। सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डर, राउटर से कक्षाओं को लैस किया गया है ताकि परीक्षाओं में नकल ना हो। कंट्रोल रूम से ही परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है।