बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): संविलियन विद्यालय मड़ौना जाफराबाद बी.बी. नगर जिला बुलंदशहर में 76वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में ग्राम प्रधान कांता देवी व प्रधानाध्यापक नैपाल सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति, कृष्णभक्ति व शिव भक्ति के गीतों पर देशभक्ति की अलख जगाई। कार्यक्रम का संचालन नवीन निश्चल, सुषमा शर्मा व प्रदीप कुमार स.अ. ने किया। 76वें गणतंत्र दिवस के उत्सव पर विद्यालय से सभी शिक्षक, बच्चे, अभिभावक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में ग्राम प्रधान कांता देवी व उनके पति हरी सिंह को प्रधानाध्यापक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम करने वाले बच्चों को पुरस्कार व मिष्ठान का वितरण किया गया।
