बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए पालिका दनकौर रोड, नगर हाईवे पर जमीन की तलाश कर रही है। जमीन के चिन्हित किए जाने के साथ ही पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को जाम से रात मिलेगी। आपको बता दें कि नगर में पार्किंग नहीं होने के कारण नगर में खरीदारी करने आने वाले लोग, सरकारी कार्यालय में कार्य से आने वाले लोग सड़क किनारे अपने वाहन को खड़ा कर देते हैं। सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से नगर हाईवे, दनकौर रोड, गुलावठी रोड समेत नगर के बाजारों में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। लंबे समय से क्षेत्रवासी जाम से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित ने बताया कि नगर के बाजारों, सड़कों पर लगने वाली जाम की समस्या से निपटने के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए पालिका दनकौर रोड, नगर हाईवे पर जमीन की तलाशी कर रही है। जमीन के चिन्हित किए जाने के बाद पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा जिसके बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी।